facebookpadtal Satyapal Malik on Pulwama attack
The Lallantop

पड़ताल: सत्यपाल मलिक नाम के अकाउंट से पोस्ट हुए पुलवामा हमले से पहले के वीडियो की असली कहानी

जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है वो असल में दैनिक जागरण में छपी ख़बर से जुड़ा हुआ है.
pic
Invalid Date
Updated: Invalid Date Invalid Date IST
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large

जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है वो असल में दैनिक जागरण में छपी ख़बर से जुड़ा हुआ है. जागरण के फैक्ट-चेक विंग विश्वास न्यूज़ ने एक वायरल मेसेज की पड़ताल की थी. दावा था कि विंग कमांडर अभिनंदन ने पुलवामा हमले को बीजेपी की सोची-समझी साज़िश बताया है. इसके मुताबिक, एस एम मुजम्मिल कुरैशी नाम के एक फेसबुक यूज़र ने 13 मई, 2019 को विंग कमांडर का बयान बताकर ये पोस्ट शेयर की थी अब हुआ क्या कि अखबार ने जब इस फैक्ट चेक को छापा, तो उस फर्ज़ी पोस्ट को एक अलग बॉक्स में डाल दिया. आमतौर पर अख़बार में इसी शैली में ख़बरें छपती हैं. कुछ लोगों इतने ने उस बॉक्स वाले हिस्से को काट लिया और उसे फिर से सोशल मीडिया के हवाले कर दिया. ये कहकर कि देखो, अख़बार ने भी छाप दिया है अभिनंदन का बयान. मतलब जिस पोस्ट को फर्ज़ी बताने वाली ख़बर की अखबार ने, उसी को लोगों ने फेक न्यूज़ फैलाने का हथियार बना लिया. देखिए वीडियो 


और भी

कॉमेंट्स
thumbnail