2 मार्च 2019 (Updated: 2 मार्च 2019, 08:15 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. पहले पाकिस्तान में हुआ और फिर इंडिया में भी होने लगा. इसमें ये दावा किया जा रहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान आर्मी के जवानों के साथ डांस कर रहे हैं. ''We Stand Against War Between India and Pakistan'' नाम के पेज से शेयर किए गए इस वीडियो को 7 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. पोस्ट में लिखा है.
''#Abhinandan dancing with the Army and Air Force in Pakistan. Soldiers Converted Battle Ground into Love for Each Other.'' ''पाकिस्तान की सेना और एयर फाॅर्स के साथ नाचते अभिनन्दन. सैनिकों ने लड़ाई के मैदान को एक दूसरे के लिए प्यार में बदल दिया.''
ये पोस्ट एक अकाउंट या हैंडल से शेयर नहीं हुई है बल्कि बिना जांचे-परखे बहुत से लोगों ने इसे अपने सोशल मीडिया से इसे शेयर किया है. यूट्यूब पर शेयर किए गए इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कैप्शन है-
Wing Commander Abinandhan Dance With Pakistan Army | #WelcomeHomeAbhinandan
भगवंत मान फैन क्लब नाम के पेज से भी इस पोस्ट को शेयर किया गया जिसके अभी तक 3000 से ज्यादा शेयर हो चुके हैं और करीब सवा लाख लोग इसे देख चुके हैं.
फेसबुक के साथ-साथ इसे ट्विटर पर भी जमकर फैलाया गया.
क्या है सच्चाई?
इस वीडियो को गौर से देखेंगे तो पता चलेगा कि अभिनन्दन जैसा दिखने वाले इस शख्स का चेहरा धुंधला किया गया है. सिर्फ इसलिए कि सच्चाई पहचानी ना जा सके. और लोग धोखे में इसे शेयर करते रहें. इस वीडियो में अभिनंदन कहीं हैं ही नहीं. ये वीडियो 23 फरवरी को 'डुगडुगी' नाम के फेसबुक के पेज से शेयर किया जा चुका है. ये स्टोरी लिखे जाने तक इस वीडियो को 53 हजार लोग देख चुके थे. वीडियो के कैप्शन में लिखा है-
Dear all, in the heat of battle discussions, lets enjoy some joyous moments of our PAF Officers & Soldiers!युद्ध की चर्चाओं के बीच, हमारे पीएएफ (पाकिस्तान एयर फाॅर्स) के अधिकारियों और सैनिकों के कुछ खुशी के लम्हों का मजा लें.
साफ क्वालिटी का वीडियो देखने पर पता चलता है कि नाच रहे किसी भी जवान की शक्ल पायलट अभिनंदन से नहीं मिलती. इसके अलावा डांस कर रहे आर्मी वालों की वर्दी पर पाकिस्तान का झंडा बना हुआ है जो ये सिद्ध करता है कि विंग कमांडर अभिनंदन नाचने वालों में शामिल नहीं थे. ये वीडियो यूट्यूब पर 23 फरवरी को ही अपलोड किया जा चुका था. तब विंग कमांडर अभिनन्दन पाकिस्तान की गिरफ्त में नहीं थे. वीडियो पाकिस्तान आर्मी का है और इसका विंग कमांडर अभिनन्दन से कोई लेना देना नहीं है.
विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान भारत पहुंच चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनके पाकिस्तान द्वारा पकड़े जाने के बाद से ही वीडियो सामने आ रहे हैं. ऐसे किसी भी वीडियो पर यकीन करने से पहले जांच-परख लें कि उस वीडियो या पोस्ट में कितनी सच्चाई है. हमारी पड़ताल में ये पूरा दावा फ़र्जी निकला. आपको इधर-उधर की कोई झूठी ख़बर मिले तो हमें भेजिए padtaalmail@gmail.com पर.
Video: आतंकवादी के पकड़े जाने की सच्चाई!