सोनिया गांधी के नाम पर झूठी और आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हो रही हैं
ब्लैक एंड वाइट ज़माने की तस्वीरों में दिख रही एक महिला को सोनिया गांधी बताया जा रहा है.
Advertisement

वायरल तस्वीरों की सच्चाई जान लीजिए.
दावासोशल मीडिया पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम से कई आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल
हो रही हैं. इन तस्वीरों के आधार पर सोनिया गांधी को लेकर तरह-तरह की बातें लिखी जा रही हैं.
24 अप्रैल, 2020 को फ़ेसबुक यूजर राजेश मिश्रा ने तस्वीरों का एक कोलाज़ पोस्ट (आर्काइव लिंक)
किया,

ये पोस्ट फ़ेसबुक पर वायरल हो रही है.
ये दावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने किया है.
एक और तस्वीर कई साल पहले भी वायरल हुई थी. इसको एक बार फिर से सेम दावे
के साथ घुमाया जा रहा है.

इस तस्वीर को भी अलग-अलग दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
पड़ताल
‘दी लल्लनटॉप’ ने वायरल तस्वीरों की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में ये तस्वीरें और उनके साथ किए जा रहे दावे भ्रामक निकले.पहली तस्वीर
ये एक कोलाज है. इसमें एक महिला अलग-अलग पोज में दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि ये सोनिया गांधी की तस्वीरें हैं.
तथ्य
रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ब्रिटिश अख़बार ‘डेली मेल’ की एक रिपोर्ट
मिली. ये रिपोर्ट ऐक्ट्रेस उर्सुला एंड्रेस के बारे में थी. इसी रिपोर्ट में दिखी एक तस्वीर अभी वायरल हो रहे कोलाज में भी लगी है.
इस फोटो का कैप्शन है,
Ursula starred alongside Sean Connery in Dr No back in 1962 (1962 की फ़िल्म 'डॉ. नो' में सीन कॉनेरी के साथ उर्सुला)

सीन कोनेरी के साथ उर्सुला ऐंड्रेस.
इस क्लू के आधार पर हमने इंटरनेट पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया. 5 नवंबर की Meatflix.com की रिपोर्ट
में हमें कोलाज की एक और तस्वीर मिल गई. इस रिपोर्ट का टाइटल है,
Sean Connery and Ursula Andress On the James Bond Set of 'Dr. No,' 1961 (1961 में जेम्स बॉन्ड सीरीज़ की फ़िल्म ‘डॉ. नो’ के सेट पर सीन कोनेरी और उर्सुला ऐंड्रेस)इससे स्पष्ट होता है कि जिस तस्वीर को सोनिया गांधी के नाम से शेयर किया जा रहा है, वो जेम्स बॉन्ड सीरीज़ की पहली फ़िल्म ‘डॉ. नो’ की एक्ट्रेस उर्सुला ऐंड्रेस की है.
दूसरी तस्वीर
इस तस्वीर में सोनिया गांधी को एक अधेड़ पुरुष की गोद में बैठा दिखाया गया है.
तथ्य
इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें गेट्टी इमेजेज
का एक लिंक मिला. इस लिंक पर क्लिक करने पर हमें ओरिजिनल तस्वीर मिल गई.

असली तस्वीर.
दरअसल, ये तस्वीर 2005 की है. जब उस वक्त के मालदीव के राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम भारत के छह-दिवसीय दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने 29 मार्च, 2005 को नई दिल्ली में यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.
इस दौरान दोनों अलग-अलग कुर्सी पर बैठे थे. गेट्टी इमेजेज की तस्वीर में ये साफ़ दिख रहा है. इस तस्वीर को फ़ोटोशॉप करके सोनिया गांधी को गयूम की गोद में बैठा दिखाया गया.

फ़ेक तस्वीर vs ओरिजिनल तस्वीर.
हमने भारत के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर चेक किया. 23 मार्च, 2005 की प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़, भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निमंत्रण पर मालदीव के राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आने वाले थे. उनका ये दौरा 27 मार्च, 2005 से 01 अप्रैल, 2005 तक था.

भारत के विदेश मंत्रालय की प्रेस रिलीज़.
नतीजा
तस्वीरों में छोटे कपड़े पहने दिख रही महिला असल में जेम्स बॉन्ड सीरीज़ की ऐक्ट्रेस उर्सुला एंड्रेस हैं, सोनिया गांधी नहीं. जिस तस्वीर में सोनिया गांधी को एक व्यक्ति की गोद में बैठा दिखाया जा रहा है, उस तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है. 2005 में मालदीव के तत्कालीन राष्ट्रपति ने सोनिया गांधी से नई दिल्ली में औपचारिक मुलाकात की थी. उस मुलाकात की असली तस्वीर में दोनों अलग-अलग कुर्सी पर बैठे दिखते हैं.
अगर आपको भी किसी ख़बर पर शक है
तो हमें मेल करें- padtaalmail@gmail.com
पर.
हम दावे की पड़ताल करेंगे और आप तक सच पहुंचाएंगे.
कोरोना वायरस से जुड़ी हर बड़ी वायरल जानकारी की पड़ताल हम कर रहे हैं.इस लिंक पर क्लिक करके जानिए वायरल दावों की सच्चाई.