पड़ताल: क्या BMC ने कोरोना से बचने के लिए मुंबई वासियों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी?
23 अप्रैल तक 5600 केसेस के साथ महाराष्ट्र कोरोना लिस्ट में सबसे ऊपर है.
Advertisement

एक अख़बार की कटिंग के आधार पर वायरल किए जा रहे मेसेज में कितनी सच्चाई है?
दावासोशल मीडिया पर एक न्यूज़पेपर की कटिंग वायरल हो रही है. इसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि बृहन्नमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए, मुंबई के लोगों को सात दिन तक पानी उबालकर पीने के लिए कहा है.
20 अप्रैल, 2020, को ट्विटर यूजर @durgajasraj
ने ट्वीट (आर्काइव लिंक)
किया,
ये दावा फ़ेसबुकPlease be careful... Stay safe 🙏 pic.twitter.com/NEzbEFRw2S
— Durga Jasraj (@durgajasraj) April 20, 2020
और वॉट्सऐप पर भी वायरल हो रहा है.
पड़ताल
‘दी लल्लनटॉप’ ने इस दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में ये दावा भ्रामक निकला.
गूगल पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें ‘फ़्री प्रेस जर्नल’ की 6 मई, 2018 को पब्लिश हुई एक रिपोर्ट
(आर्काइव लिंक)
मिली. इसका टाइटल था,
BMC’s appeal: Drink boiled water for next seven days (BMC की अपील: अगले सात दिनों तक पानी उबालकर पिएं)

BMC की दो साल पुरानी अपील को अब कोरोना वायरस संक्रमण के दौर का बताकर शेयर किया जा रहा है.
इस रिपोर्ट के मुताबिक़, BMC ने अगले कुछ दिनों तक गंदे पानी की सप्लाई होने की आशंका जताई थी. घाटकोपर में बना नया वॉटर टैंक 07 मई, 2018, से शुरू होने वाला था. इसलिए शुरुआती दिनों में नलों में साफ़ पानी न आने का डर था. कुर्ला और घाटकोपर में रहने वाले लोगों को इस अपील का खास ध्यान रखने के लिए कहा गया था.
फ़ेसबुक पेज Eureka Forbes Ltd ने इस रिपोर्ट की ई-पेपर कटिंग, 8 मई, 2018, को पोस्ट (आर्काइव लिंक)
की थी,
Alerts mira Bhayandar
Have A healthy day Regards Eureka forbes Ltd
Posted by Eureka Forbes Ltd
on Wednesday, 9 May 2018
हमें इंटरनेट पर ऐसी कोई प्रामाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें BMC ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उबला पानी पीने की सलाह दी हो.
क़्विंट से बात करते हुए BMC के जनसंपर्क अधिकारी
ने स्पष्ट किया कि अख़बार की कटिंग काफी पुरानी है और हालिया कोरोना वायरस संकट के दौरान ऐसी कोई सलाह जारी नहीं की गई है.
गर्म पानी पीने से कोरोना वायरस ख़त्म होने की अफ़वाहों की पड़ताल ‘लल्लनटॉप’ पहले भी कर चुका है. कोरोना वायरस के घरेलू इलाज की अफ़वाहों के बारे में हमारी पड़ताल पढ़िए -
पड़ताल: ये 25 नुस्खे आपको कोरोना वायरस से नहीं बचा सकतेनतीजा
.
BMC द्वारा उबला पानी पीने की सलाह देने वाली न्यूज़पेपर कटिंग मई, 2018, की है. मुंबई के घाटकोपर में नए वॉटर टैंक से गंदा पानी आने की आशंका थी, इसी वजह से BMC ने लोगों को एक हफ्ते तक पानी उबालकर पीने के लिए कहा था. कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत दिसंबर, 2019 में चीन के वुहान शहर में हुई.
वायरल कटिंग का नोवल कोरोना वायरस संकट से कोई लेना-देना नहीं है.
अगर आपको भी किसी ख़बर पर शक है
तो हमें मेल करें- padtaalmail@gmail.com
पर.
हम दावे की पड़ताल करेंगे और आप तक सच पहुंचाएंगे.
कोरोना वायरस से जुड़ी हर बड़ी वायरल जानकारी की पड़ताल हम कर रहे हैं.इस लिंक पर क्लिक करके जानिए वायरल दावों की सच्चाई.