The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • Fact Check: Viral clipping of a newspaper claiming railway has cancelled its exam scheduled from December 15 is misleading.

रेलवे भर्ती: डेढ़ लाख खाली पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा से जुड़ी अफवाह दिल बैठा देगी!

भ्रामक दावा वायरल है कि 15 दिसंबर के बाद होने वाली भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.

Advertisement
Img The Lallantop
वायरल दावा
pic
ओम
22 सितंबर 2020 (Updated: 22 सितंबर 2020, 09:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दावा

सोशल मीडिया पर देश में बेरोजगारी की चर्चा के बीच कई तरह के दावे वायरल हो रहे हैं. रेलवे की नौकरियों से जुड़ा ऐसा ही एक दावा वायरल है. सोशल मीडिया यूज़र्स हिंदुस्तान अख़बार की एक क्लिपिंग शेयर कर रहे हैं जिसमें 1 लाख 40 हज़ार से ज्यादा रिक्त पद भरे जाने की बात लिखी हुई है.
वायरल दावा
वायरल दावा

फेसबुक यूज़र Vikram meena jaganpura
ने वायरल क्लिपिंग शेयर करते हुए लिखा है-
"रेलवे परीक्षा रद्द"
रेलवे परीक्षा रदद् Posted by Vikram meena jaganpura
on Sunday, 20 September 2020
(आर्काइव लिंक
)
वॉट्सऐप पर भी ये क्लिप वायरल हो रही है.
वॉट्सऐप पर वायरल क्लिपिंग
वॉट्सऐप पर वायरल क्लिपिंग

पड़ताल

'दी लल्लनटॉप' की पड़ताल में वायरल क्लिपिंग भ्रामक निकली. रेलवे ने 15 दिसम्बर से होने वाली परीक्षा रद्द नहीं की है. वायरल क्लिपिंग में ख़बर की पहली लाइन में ही लिखा है-
"रेलवे 1 लाख 40 हज़ार से ज्यादा रिक्त पदों को भरने के लिए 15 दिसम्बर के बाद परीक्षा आयोजित कराएगा."
ये लाइन ऊपर लिखी हेडिंग को सही नहीं ठहराती है.
कीवर्ड्स के जरिये सर्च करने पर हिंदुस्तान अख़बार की वायरल क्लिपिंग हमें बेसिक शिक्षा डॉट कॉम
वेबसाइट पर 6 सितंबर 2020 को छपी एक रिपोर्ट में मिली. इस क्लिपिंग में सिर्फ़ ख़बर की हेडिंग वायरल हो रही क्लिपिंग से अलग है. ख़बर की हेडिंग है-
"रेलवे में खाली पदों पर 15 दिसम्बर के बाद परीक्षा." 

(आर्काइव लिंक
)
हमें हिंदुस्तान अख़बार
की वेबसाइट पर पूरी ख़बर मिली. ख़बर के मुताबिक रेल मंत्री पीयूष गोयल के वीडियो ट्वीट में रेलवे भर्ती बोर्ड के CEO और चेयरमैन वीके यादव ने बताया-
"कुल 1,40,640 रिक्तियां हैं जो एनटीपीसी के तहत भरी जा रही हैं. आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल कैटगरी और लेवल-1 के लिए 2019 में आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी. इन पदों के लिए लिए अभ्यर्थियों से 1 से 31 मार्च 2019 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे. हमने आवेदन पत्रों की जांच कर ली है लेकिन कोरोना वायरस के कारण परीक्षाएं नहीं करा पाए हैं. सभी तीन कैटेगरी के लिए परीक्षाएं 15 दिसंबर के बाद शुरू की जाएंगी. जल्द ही परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा."
(आर्काइव लिंक
) ट्विटर पर हमें रेल मंत्री पीयूष गोयल
का ट्वीट भी मिला. (आर्काइव लिंक
) हमें 6 सितंबर 2020 की इकोनॉमिक टाइम्स
की भी एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट की हेडिंग में लिखा है "15 दिसम्बर से तीन श्रेणियों में 1.40 लाख पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी रेलवे"
रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 1  लाख 40 हज़ार पदों के लिए कुल 2 करोड़ 40 लाख से ज्यादा आवेदन आए. पदों में 35, 208 गार्ड, ऑफिस क्लर्क, कमर्शियल क्लर्क वगैरह, 1663 आइसोलेटेड एंड मिनिस्टीरियल जैसे स्टेनो, टीचर वगैरह और 1 लाख 3 हज़ार 769 लेवल वन की खाली पद जैसे ट्रैक मेंटेनेंस पाइंट्समैन वगैरह शामिल है. (आर्काइव लिंक
)
'दी हिन्दू'
अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक भी रेलवे 15 दिसम्बर 2020 से भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. (आर्काइव लिंक
)
साफ़ है कि रेलवे ने 15 दिसम्बर से होने वाली परीक्षा रद्द नहीं की है. 1 लाख 40 हज़ार से ज्यादा पदों के लिए 15 दिसम्बर 2020 के बाद परीक्षा होगी.

नतीजा

हमारी पड़ताल में वायरल दावा ग़लत निकला. रेलवे भर्ती परीक्षा 15 दिसम्बर के बाद शुरू होगी. ये खब़र पब्लिश होने तक, रेलवे की ओर से परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है . हिंदुस्तान अख़बार की ऑरिजनल क्लिपिंग से छेड़छाड़ कर ये अफ़वाह फैलाई गई है.
पड़ताल अब वॉट्सऐप पर. वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.



पड़ताल: क्या कोरोना वायरस 5G रेडिएशन के कारण फैला है?

Advertisement