पड़ताल: क्या सोनिया गांधी ने कहा था, 'मेरे बच्चे भीख मांग लेंगे पर राजनीति में नहीं आएंगे?
सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे का सच क्या है?
Advertisement

फोटो - thelallantop

दिनेश शर्मा को एक ख़बर पर शक था. वो वायरल मैसेज की सच्चाई जानना चाहते हैं.
दावा
पहले दावा जान लेते हैं. दावा किया जा रहा है किपुरानी कटिंग पड़ी थी सोचा याद दिला दूं. मेरे बच्चे भीख मांग लेंगे पर राजनीति में नहीं आएंगे- सोनिया गांधी 1999 में. आज दोनों राजनीति में सत्ता की भीख मांग रहे हैं.इस दावे के साथ एक अखबार की कटिंग शेयर की जा रही है. इसकी हेडिंग है, मेरे बच्चे भीख मांग लेंगे, पर राजनीति में नहीं आएंगे: सोनिया. इस के साथ ही एक खबर लगी है जिसमें लिखा है, राहुल के बर्थ-डे पर मोदी ने दी बधाई. इस अखबार की कटिंग को आधार बनाकर दावा किया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने 1999 में ऐसी बात कही थी.

पड़ताल
हमने इस खबर की पड़ताल की. गूगल पर सर्च किया. अंग्रेजी और हिन्दी में इससे संबंधित कई खबरें मिलीं.# तवलीन सिंह लेखिका हैं. उन्होंने एक किताब लिखी है 'दरबार'. इस किताब के हवाले से लिखा गया है कि 'सोनिया गांधी ने कहा था कि मेरे बच्चे सड़क पर भीख मांग लेंगे, लेकिन राजनीति में कभी नहीं आएंगे.
#1975 की इमरजेंसी के बाद जनता पार्टी की 'आंधी' में कांग्रेस बिखर चुकी थी. तवलीन सिंह ने अपनी किताब में लिखा है कि
एक दिन राजीव गांधी अपनी पत्नी सोनिया गांधी के साथ दिल्ली की एक पार्टी से लौट रहे थे. गाड़ी की पिछली सीट पर मैं भी बैठी थी. गाड़ी रेस कोर्स के बीचो-बीच 'लुटियंस दिल्ली' से गुजर रही थी. मैंने बातों-बातों में सोनिया गांधी से पूछ लिया कि क्या वह चाहती हैं कि कभी उनके बच्चे राजनीति में जाएं?# सोनिया गांधी कुछ सेकेंड तक चुप रहीं और फिर पीछे मुड़ीं. उन्होंने 'मेरे बच्चे सड़कों पर भीख मांग लेंगे, लेकिन राजनीति में कभी नहीं आएंगे'.

#वायरल हो रही खबर में दावा किया गया कि सोनिया गांधी ने 1999 में ऐसी बात कही. जबकि ये झूठ है. तवलीन सिंह ने अपनी किताब में इस घटना का जिक्र किया है कि सोनिया ने इमरजेंसी के तुंरत बाद ऐसी बात कही थी.
नतीजा
‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में नतीजा निकला कि सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा पोस्ट सही है. सोनिया गांधी ने ये बात उस समय कही थी जब उन्हें भारतीय राजनीति में ज्यादा रुझान नहीं था. 1999 आते-आते वो इस देश की राजनीति का एक धुर थीं. इस खबर के जरिए प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश की जा रही है. घटना सच्ची है लेकिन दावा भ्रामक है.अगर आपको किसी ख़बर पर शक हो तो हमें लिखें. हमारा पता है
PADTAALMAIL@GMAIL.COMVideo: पड़ताल: क्या UIDAI का नंबर फोन में रखने से बैंक अकाउंट का गलत इस्तेमाल हो जाएगा?