The Lallantop
Advertisement

पड़ताल: क्या सोनिया गांधी ने कहा था, 'मेरे बच्चे भीख मांग लेंगे पर राजनीति में नहीं आएंगे?

सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे का सच क्या है?

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
डेविड
15 मई 2019 (Updated: 15 मई 2019, 08:18 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
‘दी लल्लनटॉप’ लोकसभा चुनाव में ग्राउंड रिपोर्ट के अलावा फेसबुक के साथ मिलकर देश के अलग-अलग इलाकों में फ़ेक न्यूज़ से बचने के लिए वर्कशॉप कर रहा है. लोगों से जान रहा है कि उन्हें किन ख़बरों के फ़ेक होने का शक है. इस कड़ी में हमारी टीम पहुंची गुजरात के बड़ौदा. यहां ‘दी लल्लनटॉप’ के रिपोर्टर निखिल ने ऐसी ही वर्कशॉप की. वर्कशॉप अटेंड कर रहे दिनेश शर्मा को एक ख़बर पर शक था. वो एक वायरल मैसेज की सच्चाई जानना चाहते हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने कहा था कि 'मेरे बच्चे भीख मांग लेंगे पर राजनीति में नहीं आएंगे'. दिनेश शर्मा जानना चाहते हैं कि क्या वाकई में सोनिया गांधी ने ऐसा कहा है.या यह फेक न्यूज है. ‘दी लल्लनटॉप’ इस ख़बर की पड़ताल करे और उन तक सच पहुंचाए.
दिनेश शर्मा को एक ख़बर पर शक था. वो एक वायरल मैसेज की सच्चाई जानना चाहते हैं
दिनेश शर्मा को एक ख़बर पर शक था. वो वायरल मैसेज की सच्चाई जानना चाहते हैं.

दावा

पहले दावा जान लेते हैं. दावा किया जा रहा है कि
पुरानी कटिंग पड़ी थी सोचा याद दिला दूं. मेरे बच्चे भीख मांग लेंगे पर राजनीति में नहीं आएंगे- सोनिया गांधी 1999 में. आज दोनों राजनीति में सत्ता की भीख मांग रहे हैं.
इस दावे के साथ एक अखबार की कटिंग शेयर की जा रही है. इसकी हेडिंग है, मेरे बच्चे भीख मांग लेंगे, पर राजनीति में नहीं आएंगे: सोनिया. इस के साथ ही एक खबर लगी है जिसमें लिखा है, राहुल के बर्थ-डे पर मोदी ने दी बधाई. इस अखबार की कटिंग को आधार बनाकर दावा किया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने 1999 में ऐसी बात कही थी.
sonia viral post

पड़ताल

हमने इस खबर की पड़ताल की. गूगल पर सर्च किया. अंग्रेजी और हिन्दी में इससे संबंधित कई खबरें मिलीं.
# तवलीन सिंह लेखिका हैं. उन्होंने एक किताब लिखी है 'दरबार'. इस किताब के हवाले से लिखा गया है कि 'सोनिया गांधी ने कहा था कि मेरे बच्चे सड़क पर भीख मांग लेंगे, लेकिन राजनीति में कभी नहीं आएंगे.
#1975 की इमरजेंसी के बाद जनता पार्टी की 'आंधी' में कांग्रेस बिखर चुकी थी. तवलीन सिंह ने अपनी किताब में लिखा है कि
एक दिन राजीव गांधी अपनी पत्नी सोनिया गांधी के साथ दिल्ली की एक पार्टी से लौट रहे थे. गाड़ी की पिछली सीट पर मैं भी बैठी थी. गाड़ी रेस कोर्स के बीचो-बीच 'लुटियंस दिल्ली' से गुजर रही थी. मैंने बातों-बातों में सोनिया गांधी से पूछ लिया कि क्या वह चाहती हैं कि कभी उनके बच्चे राजनीति में जाएं?
# सोनिया गांधी कुछ सेकेंड तक चुप रहीं और फिर पीछे मुड़ीं. उन्होंने 'मेरे बच्चे सड़कों पर भीख मांग लेंगे, लेकिन राजनीति में कभी नहीं आएंगे'.
durbar book

#वायरल हो रही खबर में दावा किया गया कि सोनिया गांधी ने 1999 में ऐसी बात कही. जबकि ये झूठ है. तवलीन सिंह ने अपनी किताब में इस घटना का जिक्र किया है कि सोनिया ने इमरजेंसी के तुंरत बाद ऐसी बात कही थी.

नतीजा

‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में नतीजा निकला कि सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा पोस्ट सही है. सोनिया गांधी ने ये बात उस समय कही थी जब उन्हें भारतीय राजनीति में ज्यादा रुझान नहीं था. 1999 आते-आते वो इस देश की राजनीति का एक धुर थीं. इस खबर के जरिए प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश की जा रही है. घटना सच्ची है लेकिन दावा भ्रामक है.
अगर आपको किसी ख़बर पर शक हो तो हमें लिखें. हमारा पता है
PADTAALMAIL@GMAIL.COM


Video: पड़ताल: क्या UIDAI का नंबर फोन में रखने से बैंक अकाउंट का गलत इस्तेमाल हो जाएगा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement