क्या प्रज्ञा ठाकुर 4 साल की उम्र में बाबरी मस्जिद पर चढ़ गई थीं?
सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे का सच क्या है?
Advertisement

प्रज्ञा ने दावा किया है कि 6 दिसंबर 1992 को उन्होंने अयोध्या में गुंबद पर चढ़कर विवादित ढांचा तोड़ा था.
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हाल ही में दावा किया कि 1992 में बाबरी मस्जिद विवादित ढांचा गिराने के लिए वो भी अयोध्या गई थीं. भोपाल से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही मालेगांव बम धमाके की आरोपी प्रज्ञा के बयान के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर मजे लेने शुरू कर दिए. कुछ सीनियर पत्रकारों और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रज्ञा की उम्र को लेकर सवाल उठाए.
दावा
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने लिखा, साध्वी प्रज्ञा का जन्म 2 अप्रैल 1988 में हुआ. जबकि बाबरी मस्जिद का विध्वंस 6 दिसंबर 1992 को किया गया. मात्र 4 साल की उम्र में हथौड़ा लेकर गुंबद तोड़ने पहुंच गईं.
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर साध्वी प्रज्ञा के बारे में लिखा
'ये हैं बॉस बेबी. इनके सामने छोटा भीम और शिनचैन के जोखिम भरे कारनामे भी फीके पड़ जाए.'
फेमस वकील संजय हेगड़े ने ट्वीट किया, 'कभी तो सच बोलो।. क्या आप 1988 में पैदा नहीं हुई थी? बाबरी मस्जिद का ढांचा 1992 में नहीं गिरा था? या फिर वीके सिंह के जैसे आपके भी जन्मदिन की दो तारीखें हैं?'India’s answer to boss baby that would put the adventures of Chota Bheem & Shin Chan to shame. https://t.co/YvsWb0qlNe
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 21, 2019
Kabhi toh sach bolo. Weren't you born in 1988? Didn't Babri get demolished in 1992? Or like V K Singh, do you have two dates of birth? https://t.co/XWbiS46NHH — SANJAY HEGDE (@sanjayuvacha) April 21, 2019जानेमाने पत्रकार और न्यूज पोर्टल 'द प्रिंट' के संस्थापक शेखर गुप्ता ने साध्वी प्रज्ञा से जुड़ी खबर को ट्वीट कर कहा 'वो चार की थीं. अतुलनीय प्रतिभावान बच्ची रही होंगी. छोटा भीम के लिए प्रेरणा..."
पड़ताल प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोमवार यानी 22 अप्रैल को भोपाल से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इसमें उन्होंने अपनी उम्र 49 साल बताई है. यानी प्रज्ञा ठाकुर का जन्म 1970 में हुआ. एफिडेविट में प्रज्ञा ठाकुर ने बताया है कि उन्होंने 1994 में बीए फाइनल ईयर का कोर्स किया. यानी 1992 के समय वह ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में थी.She was four then. Must have been a precocious child. Inspiration for Chhota Bheem.... https://t.co/WbLrvGWR07
— Shekhar Gupta (@ShekharGupta) April 21, 2019


Video: पड़ताल: सड़क किनारे तड़पते युवक को अनदेखा कर आगे बढ़ गए अमित शाह?