The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • Fact Check: Sadhvi Pragya Singh Thakur was four years old when she participated in the Babri Masjid demolition in 1992?

क्या प्रज्ञा ठाकुर 4 साल की उम्र में बाबरी मस्जिद पर चढ़ गई थीं?

सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे का सच क्या है?

Advertisement
Img The Lallantop
प्रज्ञा ने दावा किया है कि 6 दिसंबर 1992 को उन्होंने अयोध्या में गुंबद पर चढ़कर विवादित ढांचा तोड़ा था.
pic
डेविड
22 अप्रैल 2019 (Updated: 23 अप्रैल 2019, 01:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हाल ही में दावा किया कि 1992 में बाबरी मस्जिद विवादित ढांचा गिराने के लिए वो भी अयोध्या गई थीं. भोपाल से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही मालेगांव बम धमाके की आरोपी प्रज्ञा के बयान के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर मजे लेने शुरू कर दिए. कुछ सीनियर पत्रकारों और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रज्ञा की उम्र को लेकर सवाल उठाए. दावा सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने लिखा, साध्वी प्रज्ञा का जन्म 2 अप्रैल 1988 में हुआ. जबकि बाबरी मस्जिद का विध्वंस 6 दिसंबर 1992 को किया गया. मात्र 4 साल की उम्र में हथौड़ा लेकर गुंबद तोड़ने पहुंच गईं. महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर साध्वी प्रज्ञा के बारे में लिखा 'ये हैं बॉस बेबी. इनके सामने छोटा भीम और शिनचैन के जोखिम भरे कारनामे भी फीके पड़ जाए.' फेमस वकील संजय हेगड़े ने ट्वीट किया, 'कभी तो सच बोलो।. क्या आप 1988 में पैदा नहीं हुई थी? बाबरी मस्जिद का ढांचा 1992 में नहीं गिरा था? या फिर वीके सिंह के जैसे आपके भी जन्मदिन की दो तारीखें हैं?' जानेमाने पत्रकार और न्यूज पोर्टल 'द प्रिंट' के संस्थापक शेखर गुप्ता ने साध्वी प्रज्ञा से जुड़ी खबर को ट्वीट कर कहा 'वो चार की थीं. अतुलनीय प्रतिभावान बच्ची रही होंगी. छोटा भीम के लिए प्रेरणा..." पड़ताल प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोमवार यानी 22 अप्रैल को भोपाल से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इसमें उन्होंने अपनी उम्र 49 साल बताई है. यानी प्रज्ञा ठाकुर का जन्म 1970 में हुआ. एफिडेविट में प्रज्ञा ठाकुर ने बताया है कि उन्होंने 1994 में बीए फाइनल ईयर का कोर्स किया. यानी 1992 के समय वह ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में थी. pragya 29 सितंबर 2008 को मालेगांव में हुए बम धमाके में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भी आरोपी हैं. उन्हें 29 अक्टूबर 2008 को गिरफ्तार किया गया था. 2016 में साध्वी प्रज्ञा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की. इसमें उन्होंने अपनी उम्र उस 44 साल बताई थी. 25 अप्रैल 2017 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दी. हाईकोर्ट के फैसले में भी उनकी उम्र 44 साल लिखी है. pragya thakurनिष्कर्ष हमारी पड़ताल में पता चला कि ये दावा सच नहीं है कि जब बाबरी मस्जिद विवादित ढांचा गिराया गया उस समय साध्वी प्रज्ञा 4 साल की थीं. प्रज्ञा ने दावा किया है कि 6 दिसंबर 1992 को उन्होंने अयोध्या में गुंबद पर चढ़कर विवादित ढांचा तोड़ा था. हालांकि प्रज्ञा के इस बयान के लिए चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किया है. आपके पास भी कोई पोस्ट या फिर तस्वीर या फिर कोई वीडियो हो, जिसपर आपको शक हो तो उसकी पड़ताल के लिए भेजिए padtaalmail@gmail.com पर. हम उसकी पड़ताल करेंगे और आपको उसकी हकीकत बताएंगे.
Video: पड़ताल: सड़क किनारे तड़पते युवक को अनदेखा कर आगे बढ़ गए अमित शाह?

Advertisement