The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • did virat kohli fans burn dainik jagran newspaper viral video

विराट कोहली की 'बुराई' की तो लोगों ने दैनिक जागरण जला वीडियो बनाया?

Virat Kohli के शानदार फॉर्म के देखते हुए चारों तरफ उनकी चर्चा है. कोहली ने सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

Advertisement
did virat kohli fans burn dainik jagran newspaper viral video
दावा है कि विराट कोहली के फैन्स ने एक अखबार की प्रतियां जलाकर विरोध किया. (तस्वीर: एक्स@sk90official, तस्वीर:AP)
pic
शुभम सिंह
6 नवंबर 2023 (Updated: 6 नवंबर 2023, 01:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा:

विराट कोहली (Virat Kohli) भारत में चल रहे विश्वकप 2023 (World Cup 2023) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स में दूसरे नंबर पर हैं. दो शतक और चार अर्धशतक की मदद से 543 रन बना चुके हैं. कोहली ने 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में सचिन के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. देश दुनिया में कोहली के शानदार फॉर्म की चर्चा हो रही है.इसी बीच एक वीडियो वायरल है, जिसमें कुछ लोग एक अखबार की प्रतियां जला रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि कोहली के खिलाफ खबर छापने पर लोगों ने दैनिक जागरण अखबार की प्रतियां जलाईं. कई यूजर्स वीडियो को मज़े मज़े में शेयर कर रहे हैं, तो कुछ यूजर्स इस बात को सच मान रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,”कोहली के प्रशंसकों ने दैनिक जागरण का किया विरोध.”

अखबार जलाने के वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट.

 

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी वायरल वीडियो को शेयर करते हुए इसे कोहली के फैन्स की प्रतिक्रिया बताया.


पड़ताल

‘दी लल्लनटॉप’ की खोजबीन में वायरल वीडियो करीब 11 महीने पुराना निकला. इसका कोहली वाले मैटर से कोई संबंध नहीं है.

सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा. हमें वीडियो में ऊपर दाहिने साइड में ‘MaiMedia’ का लोगो नज़र आया. इससे मदद लेते हुए हमने कुछ कीवर्ड सर्च किए. हमें ‘Mai Media’ की वेबसाइट पर 22 जनवरी, 2023 को छपी एक रिपोर्ट मिली. इसमें वायरल वीडियो का एक स्क्रीनग्रैब मौजूद है. रिपोर्ट में बताया गया है कि दैनिक जागरण ने दिसंबर 2022 में ‘सीमांचल का सच’ नाम से एक सीरीज चलाई थी. इसमें सीमांचल क्षेत्र में मुस्लिम आबादी बढ़ने और हिंदू परिवारों के पलायन का दावा था. रिपोर्ट के अनुसार, खबर से नाराज़ किशनगंज के कोचाधामन इलाके के कुछ लोगों ने दैनिक जागरण अखबार को जलाकर विरोध जताया था.

MaiMedia की वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट. 

इसके अलावा हमें ‘MainMedia’ के Youtube चैनल पर भी वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला, जिसे जनवरी 2023 में अपलोड किया गया था.

अधिक जानकारी के लिए हमने MaiMedia के संस्थापक तनजील से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया, 

“वायरल वीडियो में जो अखबार जलाने की घटना दिखाई जा रही है वो जनवरी 2023 की है. हमारी टीम ने दैनिक जागरण की खबर के बाद सीमांचल इलाके में ग्राउंड रिपोर्ट की थी. अखबार में छपी खबर झूठी निकली थी. इसी की प्रतिक्रिया में तब लोगों ने दैनिक जागरण अखबार की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया था.”

बता दें, दैनिक जागरण ने 30 अक्टूबर को ‘कितना जरूरी है शतक’ हेडिंग के साथ एक खबर छापी थी. खबर में कोहली और रोहित के शतक के प्रति अलग-अलग रवैया को दर्शाया था. 

नतीजा

कुलमिलाकर, वायरल वीडियो में अखबार जलाने का मामला सीमांचल में हुए विरोध प्रदर्शन का है. इसे विराट कोहली के फैन्स से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है. 

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
 

Advertisement