The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • delhi cm arvind kejriwal did not say uddhav thackeray fake son of bala saheb

Fact Check: क्या अरविंद केजरीवाल ने उद्धव ठाकरे को 'नकली संतान' कहा?

दिल्ली के CM Arvind Kejriwal के एक इंटरव्यू का छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को अपने पिता यानी बाला साहेब ठाकरे की 'नकली संतान' बताते नज़र आ रहे हैं. केजरीवाल ने क्लिप में नकली के अलावा 'नाजायज़ संतान' भी बोला है.

Advertisement
delhi cm arvind kejriwal did not say uddhav thackeray fake son of bala saheb
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के उद्धव ठाकरे को लेकर दिए बयान का सच क्या है? (तस्वीर: सोशल मीडिया/PTI)
pic
शुभम सिंह
28 अगस्त 2024 (Updated: 28 अगस्त 2024, 10:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एक इंटरव्यू का छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है. इस क्लिप को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि CM केजरीवाल ने उद्धव ठाकरे को अपने पिता का ‘नकली संतान’ कहा. वीडियो क्लिप में सीएम केजरीवाल महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को अपने पिता यानी बाल ठाकरे की ‘नकली संतान’ कह रहे हैं. केजरीवाल ने क्लिप में नकली के अलावा ‘नाजायज़ संतान’ भी बोला है. केजरीवाल के इस ‘कथन’ को लेकर उन्हें शब्दों की मर्यादा रखने की नसीहत दी जा रही है.

फेसबुक पर ‘Unofficial Rubbish Kumar’ नाम के पेज ने वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, 'शब्दों की मर्यादा.’ इस वीडियो को अब तक 41 लाख व्यूज मिल चुके हैं और इस पर 48 हज़ार प्रतिक्रिया मिल चुकी है. इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी वायरल वीडियो को शेयर किया है.

केजरीवाल के वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
अरविंद केजरीवाल के वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट.
पड़ताल

क्या दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने उद्धव ठाकरे को ‘नकली संतान’ कहा है? अक्सर देखा गया है कि 4-5 सेकेंड की क्लिप में पूरी बात सामने नहीं आती है. सच्चाई जानने के लिए और कोई भी राय बनाने से पहले पूरा वीडियो देखना चाहिए. पूरी बात सुननी और समझनी चाहिए. हमने भी वही किया. क्लिप के एक फ्रेम को गूगल इमेज पर सर्च करने पर हमें ‘India TV’ के चैनल पर 24 मई, 2024 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसमें अरविंद केजरीवाल का करीब 27 मिनट का इंटरव्यू है. वायरल हिस्से को 16 मिनट 52 सेकेंड पर देखा जा सकता है. यानी ये वही वीडियो है, जिसके एक बहुत ही छोटे हिस्से को काटकर शेयर किया जा रहा है.

अरविंद केजरीवाल के India TV को दिए इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट.
अरविंद केजरीवाल के India TV को दिए इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट.

अब समझते हैं केजरीवाल असल में क्या कह रहे थे. दरअसल, 16 मिनट 45 सेकेंड पर सीएम इंटरव्यू ले रहे पत्रकार से कहते हैं,

“10 साल प्रधानमंत्री बने रहने के बाद वे (पीएम मोदी) किन चीजों पर वोट मांग रहे हैं? बम्बई (मुंबई) जाकर किस चीज़ पर वोट मांग रहे हैं? शरद पवार एक भटकती आत्मा हैं. उद्धव ठाकरे जो है, वो अपने बाप की नाजायज़ नकली संतान हैं. कल मैंने उनका भाषण सुना. वो कहते हैं अगर INDIA गठबंधन को वोट दे दिया तो आपकी टोटी छीनकर भाग जाएंगे. ये प्रधानमंत्री के कहने की बातें हैं?’’

इससे साफ समझ आ रहा कि असल में केजरीवाल पीएम नरेंद्र मोदी की ‘कही बातें’ बता रहे हैं. वे PM मोदी के चुनावी भाषणों की चर्चा करते हुए सवाल कर रहे हैं कि क्या एक पीएम की भाषा ऐसी होनी चाहिए. अब बात ये कि क्या पीएम मोदी ने सही में उद्धव ठाकरे को बाल ठाकरे की नकली संतान कहा था? गूगल पर थोड़ी खोजबीन की. हमें ‘Narendra Modi’ के यूट्यूब चैनल पर पीएम मोदी का आंध्र प्रदेश के राजमपेट में 8 मई 2024 को दिया गया एक भाषण मिला. इसमें 16 मिनट 39 सेकेंड पर पीएम एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बाल ठाकरे की नकली संतान वाली बात कहते हैं. उनके बयान पर विवाद भी मचा. उद्धव ठाकरे ने पलटवार भी किया था.  

इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर 10 मई 2024 को छपी एक रिपोर्ट में इसका जिक्र है. रिपोर्ट के अनुसार, पुणे के एक कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने कहा था कि ये उनका नहीं, उनके पिता बाल ठाकरे का अपमान है. उन्होंने सख्त लहजों में कहा था कि उन्हें अपने पिता का अपमान बर्दाश्त नहीं.  

नतीजा

कुल मिलाकर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. असल में वे पीएम मोदी को कोट कर रहे थे.  

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: पाकिस्तान में रहीं महिला डिप्लोमेट ने कारगिल वार, वाजपेयी, आईएसआई, मुशर्रफ पर क्या बताया?

Advertisement