आज ज़ाकिर खान का बर्थडे है. इस स्पेशल मौके पर हमने ज़ाकिर की जिंदगी से उनकी कही 16बातें, जो अपने आप में किसी डायलॉग से कम नहीं हैं, एक जगह इक्कठा की हैं. इसमेंउनकी संघर्ष के दिनों की कविताओं के टुकड़े हैं, जिंदगी की ठोकरों से उपजा गुस्साहै, अधूरा इश्क है, मां-बाप की सीख है और हैं दिल को टच करने वाले किस्से. वीडियोदेखें और आनंद लें.