3 अगस्त, 2021 को शालिनी सिंह ने अपने पति सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह के खिलाफघरेलू हिंसा मामले में कोर्ट केस कर दिया था. उन्होंने हनी सिंह पर उन्हें मेंटलीहैरस करने का भी आरोप लगाया था. इस मामले में अगली सुनवाई 28 अगस्त को हुई. इसदौरान शालिनी तो कोर्ट के सामने हाज़िर हुईं मगर हनी सिंह खराब स्वास्थ्य का हवालादेते हुए, इस सुनवाई से गायब रहे. इस बारे में मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट तानियासिंह ने हनी सिंह को झिड़कते हुए कहा कि उन्हें हैरानी है कि इस मामले को इतनेहल्के में लिया जा रहा है. देखें वीडियो.