आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की एक फिल्म आ रही है – ‘गुलाबो सिताबो’. यह फिल्मअमेज़न प्राइम वीडियो पर 12 जून को रिलीज़ होगी. इसे डायरेक्ट किया है शूजित सरकारने. लेखन का क्रेडिट दिया गया है जूही चतुर्वेदी को. लेखक राजीव अग्रवाल के बेटेअकीरा ने उन पर इल्ज़ाम लगाया है कि जूही ने उनके पिता की स्क्रिप्ट से चोरी की है.जूही ने इन इल्ज़ाम को नकारते हुए कहा कि उनका ज़मीर साफ़ है. देखिए वीडियो.