मुकेश खन्ना ने काफी समय पहले बताया था कि वो अपने किरदार Shaktimaan पर फिल्मबनाने वाले हैं. सोनी पिक्चर्स ने इसका अनाउंसमेंट वीडियो भी शेयर किया था. बतायाजा रहा था कि Ranveer Singh इसमें शक्तिमान का रोल प्ले कर सकते हैं. मगर अब तकफाइनल कुछ भी नहीं हो सका है. ताज़ा खबर ये है कि बिग बजट वाली ये फिल्म अब ठंडेबस्ते में चली गई है. देखें वीडियो.