Puneet Superstar नाम के सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. इनके फैन्स इन्हें LordPuneet भी बुलाते हैं. इन्हें Bigg Boss OTT 2 में कंटेस्टेंट के तौर पर बुलाया गयाथा. मगर बिग बॉस के घर में घुसने के 12 घंटे के भीतर पुनीत को घर से बेघर कर दियागया. बिग बॉस के इतिहास में आज तक कोई सदस्य इतनी जल्दी घर से नहीं निकला. ये अपनेआप में रिकॉर्ड है. पुनीत को घर से बेघर करने का फैसला घरवालों की सामूहिक वोटिंगके आधार पर लिया गया. क्योंकि सब लोगों का मत था कि वो पुनीत के साथ उस घर में नहींरह सकते. देखें वीडियो.