हाल ही में Salman Khan और Animal फेम डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga के साथ मेंकाम करने की खबरें आईं. बताया गया कि संदीप रेड्डी वांगा ने एक स्क्रिप्ट के साथसलमान खान को अप्रोच किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म डार्क क्राइम एक्शनथ्रिलर होगी. जिसमें सलमान काफी अलग अंदाज में दिखेंगे. हालांकि इस खबर के सच होनेकी संभावना कम ही लग रही है. इसी बीच सलमान और संदीप का एक पुराना किस्सा भी चर्चामें आया है. जब संदीप की एक हरकत से सलमान खान नाराज़ हो गए थे. क्योंकि संदीप ने नसिर्फ सलमान की फिल्म का टाइटल चुराया था, बल्कि उनकी पिक्चर के साथ क्लैश भी करनेवाले थे. हालांकि ऐसा हो नहीं सका. देखें वीडियो.