सितंबर के महीने में दो बड़ी फिल्में आने वाली थीं. जवान और सलार Part 1 – Ceasefire. अब इनमें से एक नहीं आने वाली. ‘जवान’ फिर से पोस्टपोन नहीं हो रही है. एडिटिंग से संबंधित कारणों के चलते ‘सलार’ को खिसकाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स में लिखा जा रहा था कि 06 सितंबर को ‘सलार पार्ट वन: सीज़फायर’ का ट्रेलर आने वाला है. मुमकिन है कि मेकर्स उस दिन नई डेट अनाउंस करें. या तो ऐसा किसी ट्रेलर के साथ होगा वरना किसी पोस्टर आदि के साथ. पिंकविला वाली रिपोर्ट के अनुसार ‘सलार’ वाले अभी VFX और एडिटिंग के बाकी काम निपटा रहे हैं. और अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.