मैटिनी शो, सिनेमा की दुनिया का एक कंप्लीट शो. इस शो में सुनाएंगे किस्से. फिल्मोंऔर फिल्म वालों की दिलचस्प कहानियां. मैटिनी शो में हमारे आज के सेग्मेंट का नाम हैबॉलीवुड किस्से. इसमें हम सुनाते हैं किस्से और कहानियां, फिल्मों और फिल्मवालोंकी. आज बारी है फिल्म ‘सुहाग’ के किस्सों की.# जब अक्षय नहीं होते, तो रोहित शेट्टी करते थे उनकी शूटिंग# जब अजय से दिक्कतों की वजह से करिश्मा ने प्रोड्यूसर्स को सताना शुरू कर दिया# जब अजय और अक्षय ने मिलकर सलमान और आमिर की बैंड बजा दी