मैटिनी शो, सिनेमा की दुनिया का एक कंप्लीट शो. इस शो में सुनाएंगे किस्से. फिल्मों और फिल्म वालों की दिलचस्प कहानियां. मैटिनी शो में हमारे आज के सेग्मेंट का नाम है बॉलीवुड किस्से. इसमें हम सुनाते हैं किस्से और कहानियां, फिल्मों और फिल्मवालों की. आज कहानी ‘इश्क’ फिल्म के किस्सों की. # जब ‘इश्क’ की शूटिंग के दौरान आमिर खान ने जूही चावला के हाथ पर थूक दिया # अजय और काजोल की कहानी, जो प्यार में पड़के ‘इश्क’ में काम कर रहे थे # अनु मलिक ने चोरी करके गाना बनाया और उसे रीमिक्स करने पर नाराज़ हो गए!