रकुलप्रीत अपनी आगामी फिल्म छत्रीवाली के बारे में बात करने के लिए लल्लनटॉपस्टूडियो में हमसे जुड़ती हैं, जो ज़ी5 पर 20 तारीख को रिलीज़ हो रही है. इस फिल्ममें सुमीत व्यास और राजेश तैलंग भी हैं. जैसा कि नाम से पता चलता है, इस फिल्म काउद्देश्य यौन शिक्षा, सुरक्षित यौन संबंध और महिलाओं के यौन स्वास्थ्य के विषय कोबढ़ावा देना है. रकुल जूनियर NTR, राम चरण, अल्लू अर्जुन और महेश बाबू के साथदक्षिण सिनेमा उद्योग में अपनी फिल्मोग्राफी के बारे में भी बात करती हैं. वह कमलहासन के साथ शंकर की इंडियन 2 में भी नजर आएंगी. देखिए वीडियो.