Pathaan, Jawan और Gadar 2. साल 2023 के हिंदी सिनेमा की बात इन फिल्मों के बिना पूरा नहीं हो सकेंगी. कोरोना के बाद से मेनस्ट्रीम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हालत बॉक्स ऑफिस पर खस्ता थी. बीच-बीच में एकाध फिल्म चल रही थी लेकिन वो क्रेज़ गायब था. इन फिल्मों ने सिर्फ अपने स्टार्स की वापसी नहीं करवाई बल्कि ऑडियंस को भी खींचकर सिनेमाघरों तक लाए. यही बात अब परेश रावल ने भी कही है. देखें वीडियो.