‘ऑल्ट बालाजी’ और ‘ज़ी 5’. दो देशी स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्मस. दोनों के बीच न जानेक्या डील है कि कई वेब सीरीज़ अब दोनों पर एक साथ स्ट्रीम होती हैं. ‘कोड M’ भीदोनों जगह एक ही दिन रिलीज़ हुई. 15 जनवरी, 2020 को रिलीज़ हुई इस वेब सीरीज़ में टोटल8 एपिसोड्स हैं. हर एपिसोड औसतन 25 मिनट का है. लेकिन इसमें से पिछले एपिसोड केरिकैप और क्रेडिट रोल हटा दिए जाएं तो हर एपिसोड 20 मिनट के लगभग का बैठता है. क्याहै इस सिरीज़ में खास इस वीडियो में देखिए.