विजय सेतुपति किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए वोबड़ा नाम हैं. नॉर्थ में भी उनके काम को खूब पसंद किया जाता है. कमल हसन के साथफ़िल्म 'विक्रम' में उनके काम को हिंदी ऑडियंस ने खूब सराहा. पर अब उनका एक बयान आयाहै, जो बहुत हंबल है. ये बयान बहुत स्वीट बयान है. उन्होंने कहा कि जब लोगों कोबताता हूं कि शाहरुख और शाहिद के साथ काम कर रहा हूं, तो लोग वाह कहते नहीं थकते.ये बात उन्होंने अपने आने वाले शो 'फर्ज़ी ' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कही.