अगस्त में ‘जेलर’, ‘गदर 2’, OMG 2 और ‘ड्रीम गर्ल 2’ जैसी फिल्मों की भिड़ंत हुई. नतीजा? बॉक्स ऑफिस पर पैसा ही पैसा फूटा. यही माहौल सितंबर में भी होने वाला है. इस महीने कौन-सी बड़ी फिल्में और सीरीज़ चक्षुओं के आगे अवतरित हो रही हैं, अब बात उन पर. जानने के लिए देखें वीडियो.