मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है लल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करतेहैं. आज बात करेंगे एक्टर नवीन कस्तूरिया से. इन्हें आपने TVF की सीरीज़एस्पिरेंट्स (aspirants) में देखा होगा. इस सीरीज़ में इनका नाम अभिलाष शर्मा था,जो एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट थे. पर चाह थी IAS बनने की. तो ये दिल्ली के राजेंद्रनगर में कोचिंग करने लगे. अधिकारी बन पाए या नहीं, ये जानने के लिए तो आपको सीरीज़देखनी चाहिए. फिलहाल इस एपिसोड में हम इनसे इसी से संबंधित बात कर रहे हैं. देखिएवीडियो.