अर्बन यूथ को लुभाने वाली फ़िल्में बनाने वाले डायरेक्टर लव रंजन अपनी नई फिल्म लेकरआए हैं. 'तू झूठी मैं मक्कार'. इस बार लीड पेयर में उनकी फेवरेट जोड़ी कार्तिक आर्यनऔर नुसरत भरुचा नहीं है. उनकी जगह हैं रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर. तो कैसी है येफिल्म? बात करते हैं. 'तू झूठी मैं मक्कार' के बेसिक प्लॉट की बात की जाए, तो उसमेंकोई यूनिक चीज़ नहीं है. एक लड़का है रोहन अरोड़ा उर्फ़ मिक्की. फैमिली बिज़नेस चलाता हैऔर पार्ट टाइम जॉब के तौर पर लोगों के ब्रेकअप करवाने का काम करता है. देखिएवीडियो.