1983 वर्ल्डकप की जीत की कहानी पर बनी फ़िल्म ’83’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है.कोविड के कारण एक लंबे वक़्त से ’83’ अटकी हुई थी. करीब एक साल से ऊपर फैन्स कोइंतज़ार करनाने के बाद फाइनली फिल्म का ट्रेलर 30 नवंबर रिलीज़ हुआ. देर से आयाट्रेलर दुरुस्त निकला या सुस्त आइये जानते हैं. देखें वीडियो.