'नो स्मोकिंग' की स्टोरी एक स्मोकिंग एडिक्ट आदमी के इर्दगिर्द रिवॉल्व करती है.उसे अपनी सिगरेट पीने की आदत छोड़नी है. इसके लिए वो एक रिहैब सेंटर जाता है. वहांवो बुरी तरह से फंस जाता है. उसे छोड़ने के लिए एक मोटी रकम के चेक पर साइन करायाजाता है. और परिवार की हत्या तक की धमकी दी जाती है. ये अनुराग कश्यप की एक बहुतवीयर्ड फिल्म है. इसमें जॉन अब्राहम, परेश रावल और आयशा टाकिया लीड रोल्स में हैं.देखिए वीडियो.