गैंगस्टर लॉरेस बिश्नोई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद से चर्चा में है. तिहाड़ जेल में पुलिस लगातार उससे इस मामले में पूछताछ कर रही है. इसी बीच सलमान खान के पिता सलीम खान को एक धमकीभरा ख़त भेजा गया. इसमें सलमान और सलीम खान की हालत सिद्धू मूसे वाला जैसे करने की बात कही गई है. साथ में GB LB लिखा है, जिसे गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के नाम का शुरुआती अक्षर बताया जा रहा है. देखें वीडियो