पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती आजकल काम की तलाश में हैं. वोप्रोड्यूसर्स-डायरेक्टर्स को कॉल और मैसेज करके काम मांग रही हैं. सुमोना कपिलशर्मा के कॉमेडी शो से काफी फेमस हुई हैं. कई लोग उन्हें शो में सरला गुलाटी केकैरेक्टर के रूप में पहचानते हैं. 2013 से कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से जुड़ी हुईहैं. लेकिन उनका कहना है कि उन्हें अभी तक उन्हें मनपसंद रोल्स नहीं मिले हैं.