तेलुगु फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन वेणु माधव की सिकंदराबाद के एक अस्पताल में डेथहो गई. वेणु की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें यशोदा हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गयाथा. वो पिछले कुछ समय से लिवर संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे. हॉस्पिटल में उनकीहालत क्रिटिकल बताई जा रही थी. और उन्हें आईसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गयाथा. लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. द हिंदूने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि वेणु अपने इलाज के लिए पिछले दो हफ्ते सेहॉस्पिटल में भर्ती थे. बीते रविवार यानी 22 सितंबर को ही उन्हें डिस्चार्ज कियागया था. लेकिन 24 सितंबर की दोपहर उनकी हालत एक बार फिर से बिगड़ गई. और उन्हेंदोबारा हॉस्पिटलाइज़ करना पड़ा. डॉक्टरों का कहना था कि वेणु का लिवर ट्रांस्प्लांटकरना पड़ेगी. लेकिन इससे पहले कि उनका ट्रांसप्लांटेशन प्रोसेस शरू किया जाता, वोगुज़र गए. सूर्यपेट ज़िले के कोडाड शहर में पैदा हुए वेणु की उम्र मात्र 39 साल थी.