जाने-माने तेलुगु एक्टर रवि तेजा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.फोटो किसी अस्पताल की है. जिसमें रवि हॉस्पिटल में बेड पर लेटे हुए हैं. उनकेदाहिने हाथ से खून बह रहा है. माथे और मुंह पर पट्टियां बंधी हुई हैं. सीने पर भीबहुत सारे तार लगे नज़र आ रहे हैं. इसी फोटो में रवि के बगल में तीन डॉक्टर्स भीखड़ें हैं जो उनका ट्रीटमेंट करते दिख रहे हैं.