तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर. 10 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होगी. आज 19 नवंबर को ट्रेलरआया है. फिल्म को डायरेक्ट किया है ओम राउत ने. इसमें तान्हाजी का रोल किया है अजयदेवगन ने. पत्नी के कैरेक्टर में दिखेंगी उनकी रियल लाइफ वाइफ काजोल. उदयभान केनेगेटिव रोल में दिख रहे हैं सैफ अली खान. जब से ट्रेलर आया है अजय देवगन के फैंसबहुत खुश हैं. उत्साहित हैं. कुछ लोग उत्साहित नहीं हैं और उन्हें ट्रेलर औसत लगा.लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं ट्रेलर के उन पहलुओं की जो शॉक में डाल गए.