‘तान्हाजी’ की कहानी है एक युद्ध और उससे जुड़ी तैयारी की. युद्ध, जो 04 फरवरी, 1670को लड़ा गया. युद्ध, जो शिवाजी महाराज के दाहिने हाथ ‘तान्हाजी’ और आलमगीर (औरंगज़ेब)के दाहिने हाथ उदयभान के बीच है. युद्ध, जो मराठा, कोंढाणा के ‘स्वराज’ के लिए लड़रहे हैं. ये तो हो गई फिल्म की कहानी. बाकी सब कैसा है, देखिए वीडियो में.