अपने मेहनत के तीर से सफलता को भेदने वाले एक्टर धनुष को सिनेमा वाली फील्ड में आए17 साल पूरे हो गए हैं. धनुष तमिल फिल्मों के मशहूर एक्टर हैं. 2002 में आई तमिलफिल्म ‘थुल्लुवादो इलामाई’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. ये फिल्म 10 मई,2002 को रिलीज़ हुई थी, तब से लेकर अब तक वो 35 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुकेहैं. साउथ में उन्हें सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त है. पते की बात ये भी है कि धनुषखुद एक स्टारकिड हैं और उन्हें भी फिल्मों में उनके पापा ने ही लॉन्च किया था.इंडस्ट्री में अपने 17 साल पूरे करने के बाद धनुष ने अपने फैंस के नाम सोशल मीडियापर एक मैसेज लिखा. वीडियो में देखिए क्या लिखा है धनुष ने.