Gadar 2 ने पैसों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. साल 2023 में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन गई. पहला पायदान Pathaan के पास है. इसलिए जब सनी देओल और शाहरुख खान एक ही फ्रेम में दिखे तो लोगों ने लिखा, ‘ये देखो 1000 करोड़’. अपने तमाम गिले-शिकवे भुलाकर दोनों Gadar 2 की सक्सेस पार्टी में एक साथ नज़र आए. ‘डर’ के सेट पर हुए मनमुटाव के बाद से शाहरुख और सनी ने साथ में कोई फिल्म नहीं की है. ऐसे में दोनों का साथ दिखना वाकई बड़ी बात थी. ये अपने आप में इतना बड़ा इवेंट था कि अब तक उस सक्सेस पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही एक हालिया वीडियो में सनी के बड़े बेटे करण देओल शाहरुख के पैर छूते दिख रहे हैं. इस पर खुश होकर इंटरनेट लिख रहा है कि करण कितने संस्कारी हैं. अपने संस्कार नहीं भूले. देखें वीडियो.