सनी देओल की Gadar 2 को लोगों ने खूब पसंद किया. जिसके बाद सनी को कई और प्रोजेक्ट्स मिले. इनमें से एक है राजकुमार संतोषी द्वारा डायरेक्ट की जा रही Lahore: 1947. इस फिल्म कोे आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी चुकी है. फिल्म को लेकर हालिया अपडेट ये है कि राजकुमार और आमिर खान ने इसमें पार्टिशन ड्रामा का पहला कट फाइनल कर लिया है.