Gadar 2 ने देशभर से 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ऐसा करने वाली Sunny Deol स्टारर ये फिल्म हिंदी सिनेमा इतिहास की मात्र तीसरी फिल्म है. इससे पहले Baahubali 2 और Shahrukh Khan की Pathaan ने ये कारनामा किया है. मगर 'गदर 2' सबसे तेज़ी से 500 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बन गई है. 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्ज़न को इस आंकड़े तक पहुंचने में 34 दिनों का समय लगा था. वहीं 'पठान' ने 28 दिनों में ये नंबर टच किया था. 'गदर 2' ने मात्र 24 दिनों में 500 करोड़ रुपए पीट दिए हैं. देखें वीडियो.