पठान की सफलता के बाद लोगों को एटली के निर्देशन में बन रही शाहरुख खान की अगलीफिल्म जवान से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म का प्लॉट आईएमडीबी पर लीक हो गया है. एटलीकी फिल्में दमदार एक्शन के साथ जमीनी मुद्दों पर आधारित होती हैं. फिल्म में शाहरुखके साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर और योगी बाबू नजरआएंगे. देखिए वीडियो.