शाहरुख खान ने The Romantics में कहा था कि वो हमेशा से एक्शन हीरो बनना चाहते थे. नब्बे के दशक में ये कसर पूरी नहीं हो सकी. और वो हर मां के बेटे और हर लड़की जिससे प्यार करे, वैसे हीरो बन गए. करियर के इस पायदान पर शाहरुख सिर्फ शरीफ, प्यारे लड़के वाले रोल नहीं करना चाहते. ही इज़ लाइक, ‘अपन को चाहिए फुल एक्शन’. ‘पठान’ में उन्होंने ट्रक के ऊपर लड़ने से लेकर लड़खड़ाते घर में मुक्केबाज़ी की. देखें वीडियो.