Pushpa के डायरेक्टर Sukumar की अगली फिल्म Ram Charan के साथ होने वाली है. इससे पहले ये दोनों लोग फिल्म Rangasthalam पर काम कर चुके हैं. राम चरण, Buchi Babu Sana के साथ बन रही फिल्म के बाद सुकुमार वाली फिल्म पर जुटेंगे, जिसे RC17 बुलाया जा रहा है. इस फिल्म का म्यूज़िकल DSP कंपोज़ करेंगे. RC 17 का अभी तक शूट भी नहीं शुरू हुआ है और SS Rajamouli के बेटे SS Karthikeya ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है. एसएस कार्तिकेय का कहना है कि RRR के शूट के दौरान राम चरण ने उन्हें RC 17 के बारे में बताया था. उसका ओपनिंग सीक्वेंस सुनकर वो इस फिल्म की सफलता को लेकर आश्वस्त हो गए थे. देखें वीडियो.