‘झामफाड़’, ‘जाबड़’, ‘बवाल’….. ऐसे जितने भी विशेषण इस्तेमाल कर लीजिए, ‘स्पाइडरमैन:नो वे होम’ के लिए कम ही हैं. बात ऐसी है कि अपन ने फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देख डालाहै, और इसलिए अब आपके लिए लेकर आया हूं एक स्पॉइलर फ्री रिव्यू. ये रिव्यू पूरी तरहस्पॉइलर फ्री है, क्योंकि मैं ऐसा शख्स हूं जिसने थिएटर में बगल सीट पर बैठे बंदेको इंस्टाग्राम स्टोरी बनाने से रोक लिया था, कि भाई काहे को किसी के लिए फिल्मखराब कर रहे हो. देखें वीडियो.