Ajay Devgn एक बार फिर कॉमेडी अवतार में नजर आ रहे हैं. Son of Sardaar 2 के जरिए उन्होंने अपने आइकॉनिक किरदार Jaswinder 'Jassi' Singh Randhawa को रिवाइव किया है. 11 जुलाई को इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ. पहले सीन से ही ट्रेलर ने माहौल सेट कर दिया. अनहिंज्ड डायलॉग, इंडियन आर्मी का एंगल और फ्रैंचाइज़ में Ravi Kishan की एंट्री इस ट्रेलर की बड़ी हाइलाइट रहीं. मेकर्स ने जब से ये फिल्म अनाउंस की, तभी से इसे लेकर एक अलग तरह की हाइप बनने लगी थी. ट्रेलर से अनुमान लगता है कि ये कहानी वहीं से शुरू हुई है. जहां 2012 में आई Son of Sardaar खत्म हुई थी. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.