3 जून को 'K.G.F: Chapter 2' एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर आ गई है. ओटीटी रिलीज़ सेठीक पहले फ़िल्म ने अपना 50 दिनों का थियेट्रिकल रन पूरा किया और अपार सफलता पाई.अंदाजन 1240 करोड़ रुपये का कारोबार किया. डायरेक्टर प्रशांत नील और एक्टर यश की इसकन्नड़ा फ़िल्म ने भारतीय फ़िल्म इतिहास में गज़ब का ठप्पा दर्ज कराया है. फ़िल्मकी इस लोकप्रियता के पीछे उसके संवादों का बहुत बड़ा हाथ है. आज देखें KGF के 32नायाब डायलॉग्स जिन पर हाल ही में उन्माद छाया था . देखें वीडियो