‘नमक इस्क का’ और ‘ससुराल गेंदा फूल’ फ़ेम सिंगर रेखा भारद्वाज आजकल ख़बरों में हैं.वजह है उनके कुछ ट्वीट्स, जो उन्होंने रियलिटी शोज़ पर निशाना साधते हुए किए. रेखाका कहना है कि ये शोज़ संगीत के नाम पर ड्रामा बेच रहे हैं.