बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितम्बर को निधन हो गया. मुंबई के कूपरअस्पताल ने इस खबर की पुष्टि की है. आजतक में छपी खबर के मुताबिक़ सिद्धार्थ शुक्लाने रात को सोने से पहले कुछ दवाइयां खाई थीं. लेकिन सुबह उन्होंने आखें नहीं खोलीं.हॉस्पिटल ने कन्फर्म किया है सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक पड़ने से हुई है. देखेंवीडियो.