अगर आप यूट्यूब के कीड़े हैं, तो ‘जीतू भइया’ यानी जीतेंद्र कुमार को जानते होंगे.फिर भी बता दें कि जीतेंद्र यूट्यूब स्टार हैं. ‘कोटा फैक्ट्री’ TVF (द वायरल फीवर)की वेब सीरीज है. इसमें जीतेंद्र का कोचिंग सेंटर के टीचर वाला जीतू भइया का किरदारकाफी पॉपुलर रहा था. इसके अलावा वो ‘टीवीएफ’ की ‘कॉन्वर्सेशन विद पापा’, ‘बेरलीस्पीकिंग विद अर्णब’ जैसी वेब सीरीज और ‘गॉन केश’ फिल्म कर चुके हैं. अबजीतेंद्र ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में नजर आने वाले हैं.