Stree 2 ने 14 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 424.05 करोड़ रुपए कमा लिए. जिन लोगोंने 'स्त्री 2' देखी उन्हें इसकी कहानी और स्टोरीटेलिंग भा गई. फिल्म का क्लाइमैक्सदेखने के बाद लोग इसके अगले पार्ट का इंतज़ार कर रहे हैं. कुछ लोग ये भी कह रहे हैंकि 'स्त्री 3' में अक्षय कुमार विलन होंगे. अब इन सारी बातों पर एक्ट्रेस BhumiRajgor ने जवाब दिया है.