'शमशेरा' चार साल पहले अनाउंस की गई थी. तब से ही फिल्म को लेकर बज़ तो था. मगर बीचमें इस प्रोजेक्ट की सुहगबुगाहट आनी बंद हो गई थी. फिर अचानक से फिल्म का पोस्टरलीक हो जाता है. माहौल बनाने की कवायद शुरू हो जाती है. फिर आता है 'शमशेरा' काटीज़र, जिसे देखकर जनता का माइंड ब्लो हो गया. देखें वीडियो