Shah Rukh Jawan के लिए इंटरव्यूज़ नहीं देने वाले. कुछ ऐसा ही उन्होंने Pathaan केदौरान भी किया था. #AskSRK में सवाल-जवाब करते हैं. उसके साथ ही खुद से वीडियोरिलीज़ कर कुछ सवालों के जवाब देते हैं. ‘जवान’ को लेकर भी एक वीडियो आया है, जहांशाहरुख और विजय सेतुपति फिल्म से संबंधित सवालों के जवाब देते हैं. देखें वीडियो.