Jawan का एक सीन खूब वायरल हो रहा है. शाहरुख एक स्पीच देते हैं. सिनेमाघर में बैठेलोगों का खून गर्म होता है. लेकिन उससे बाहर X (हमारी स्मृतियों में अभी भी‘ट्विटर’) पर कुछ लोग लिखते हैं कि इस सीन के ज़रिए शाहरुख ने पॉलिटिकल कमेंट्री कीहै. जिस समय में फिल्म स्टार्स राजनेताओं और सरकार के पक्ष में ट्वीट करते हैं, ऐसेसमय में शाहरुख डायरेक्ट कमेंट करने से बचते रहे हैं. आर्यन खान की गिरफ्तारी केसमय भी उन्होंने पब्लिक में आकर कुछ नहीं कहा. उस वजह से कुछ लोग इस फिल्म को उनकेजवाब की तरह देख रहे हैं. हालांकि शाहरुख ने कभी भी खुद ऐसा नहीं कहा. लोग बस अपनीपॉलिटिक्स के हिसाब से गणित निकाल रहे हैं. देखें वीडियो.